Sunday, July 27, 2025
MP

चंबल में वसूलीबाज को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पशु मेले में बिना रसीद कर रहा था उगाही

In Chambal, a tax collector was chased and beaten, he was collecting money without receipt in the cattle fair, kalluram news, bhind, MP news, cattle fair in bhind
भिंड में पशु हाट मेले में युवक की लोगों ने पिटाई कर दी।

भिंड। भिंड के पशु मेले में वसूली करने वाले को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यहां किसान गाय-भैंस खरीदी-बिक्री के लिए पहुंचे थे। आरोपी हर खरीदी-बिक्री पर 500 रुपए मांग रहा था। मना करने पर धमकाने और गाली-गलौज करने लगा। इस पर किसान भड़क गए। उन्होंने युवक की मेले में ही जमकर पिटाई कर दी। कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की गई है।

मामला रविवार सुबह 9 बजे का है। किसानों के मुताबिक बादशाह गुर्जर मेले में अवैध वसूली करने आया था। उससे रसीद मांगी गई, तो वह बहर करने लगा। इस पर हाट मेले में आए किसानों ने एकजुट होकर विरोध किया।

नगर पालिका की ओर से टेंडर नहीं

नगर पालिका की ओर से शहर की हाट बाजार वसूली का टेंडर नहीं हुआ है। दो दिन पहले नगर पालिका परिषद की बैठक हुई थी। इस दौरान भी अवैध वसूली का मुद्दा उठाया गया था।

किसानों का कहना है कि अवैध वसूली करने वाले जिस युवक की पिटाई की गई, उसे राजनेताओं का संरक्षण हासिल है। उनकी ही शह पर वह ऐसा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *