जबलपुर में बेटी के बॉयफ्रेंड पर हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
जबलपुर। जबलपुर में दो भाइयों पर हमला करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक का आरोपी की बेटी के साथ अफेयर था। इस कारण आरोपियों ने घर बुलाकर चाकू से हमला कर दिया था। आरोपी सुरेन्द्र साहू (53) व उसका बेटा शुभ साहू (21) है।
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले अमन साहू का सुरेंद्र साहू की बेटी के साथ अफेयर है। अमन ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम सुरेंद्र ने शादी की बात करने मेडिकल की दुकान पर बुलाया। अमन यहां पहुंचा, तो सुरेंद्र साहू के हाथ में तलवार और शुभ चाकू लिए था। वहां पहुंचते ही दोनों टूट पड़े। एक के बाद एक लगातार चाकू और तलवार से वार किया। इतने में अमन ने छोटे भाई प्रतीक को फोन कर बुला लिया।
प्रतीक ने बताया कि दुकान पर पहुंचा, तो सुरेंद्र और शुभ अमन पर तलवार और चाकू से हमला कर रहे थे। उसे बचाने की कोशिश की। अमन के पेट में गंभीर चोट आई।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश सिंह बंजारे का कहना है कि अफेयर को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। अमन और प्रतीक पर सुरेंद्र और उसके बेटे शुभ ने चाकू से हमला किया है। दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है।