Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

ग्वालियर-अहमदाबाद अब डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे, CM ने फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, 86 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन भी किया

Gwalior-Ahmedabad will now reach in one and a half hour, CM gave green signal to the flight, also performed Bhoomi Pujan of works worth Rs. 86 crores, morena, political, development, MP news, kalluram news, CM Dr. Mohan Yadav
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभा को भी संबोधित किया।

मुरैना। ग्वालियर-अहमदाबाद का सफर अब महज डेढ़ घंटे में तय कर सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्राइवेट विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई। समारोह में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह वर्चुअली जुड़े। सीएम यादव गुरुवार को मुरैना दौरे पर रहे।

अकासा एयरलाइन की ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट 1.30 घंटे में अहमदाबाद पहुंचा देगी। हालांकि, अहमदाबाद से ग्वालियर पहुंचने में 1.50 घंटा लगेगा। अहमदाबाद से ग्वालियर के लिए फ्लाइट सुबह 10.55 बजे उड़ान भरेगी।

यह फ्लाइट दोपहर 12.45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी। ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए दोपहर 1.20 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। अहमदाबाद दोपहर 2.50 बजे पहुंचेगी। ग्वालियर से बड़ी संख्या में कपड़ा और डायमंड व्यापारी अहमदाबाद जाते हैं। वर्तमान में ट्रेन से पहुंचने में 23 से 24 घंटे लगते हैं।

जन आभार यात्रा भी निकाली

CM ने कलेक्ट्रेट में संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक की। इसके बाद जन आभार यात्रा निकाली। CM रोजगार दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 86 करोड़ से अधिक के निर्माण, विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष को मीटिंग से रोका

Gwalior-Ahmedabad will now reach in one and a half hour, CM gave green signal to the flight, also performed Bhoomi Pujan of works worth Rs. 86 crores, morena, political, development, MP news, kalluram news, CM Dr. Mohan Yadav
मुरैनाकी जिला पंचायत अध्यक्ष को मीटिंग में शामिल नहीं होने दिया गया।

मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर जब कलेक्ट्रेट में हो रही बैठक में शामिल होने जाने लगीं, तो उन्हें ADM सीबी प्रसाद ने रोक दिया। वजह पूछी, तो बताया कि भोपाल से मिली लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है।

इसके बाद आरती ने कहा, ‘इससे पहले भी अवर सचिव मनु श्रीवास्तव आए थे, मुरैना में बैठक ली थी, तब भी मुझे बैठक में जाने से रोक दिया गया था।’ बातचीत के दौरान आरती की आंखों में आंसू आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *