आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, बोलीं- 6 हजार में कितना काम करेंगे

जबलपुर। जबलपुर में गुरुवार को आशा-उषा सहयोगी एकता यूनियन ने कलेक्टर कार्यालय में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर के नाम एसडीएम धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उन पर अनुचित दबाव डाला जा रहा है। उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है। वहीं, आयुष्मान कार्ड के लिए भुगतान भी नहीं किया जा रहा।
गुरुवार दोपहर आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन की करीब 50 से ज्यादा कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। यूनियन की जिला महासचिव पूजा कनोजिया ने बताया कि कार्यकर्ताओं का वेतन छह हजार रुपए है। बावजूद आयुष्मान कार्ड बनाने का दबाव भी बनाया जा रहा है। इससे पहले भी वेतन 10 हजार रुपए करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। दूसरी तरफ सभी अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही देते हैं।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि एनएचएम के लिए पर्याप्त बजट आवंटन किया जाए। पूर्व में प्रोत्साहन राशि की बकाया राशियों का भुगतान किया जाए। मांगें पूरी नहीं होने पर 16 फरवरी को औद्योगिक संस्थान में हड़ताल की जाएगी।