Monday, July 28, 2025
Utility

SBI कार्ड से ज्वेलरी की खरीद पर मिलेगा 5 हजार तक का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स

कल्लूराम ब्यूरो। देशभर में अक्षय तृतीया शनिवार यानी 22 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। यही वजह है कि इस दिन छोटे-बड़े ज्वैलरी स्टोर ग्राहकों को लुभाने के लिए सोना खरीद पर डिस्काउंट देते हैं। यही नहीं, बैंक भी सोने की खरीद पर ऑफर्स दे रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद पर 5000 रुपये तक की बचत का मौका दे रहा है।

जानते हैं पूरी डिटेल्स…

टीबीजेड

TBZ से एक लाख या इससे ज्यादा की खरीद पर SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की खरीद पर 2500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। TBZ पर एसबीआई कार्ड का ये ऑफर 7 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक के लिए वैलिड है।

रिलायंस ज्वेल्स

रिलायंस के ज्वैलरी स्टोर रिलायंस ज्वेल्स के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से 25 हजार रुपये की खरीदारी पर 2500 तक का कैशबैक मिल रहा है। रिलायंस ज्वेल्स पर ये ऑफर 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक वैलिड है।

जोयालुक्कास

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए जोयालुक्कास से 30 हजार रुपये के ट्रांजैक्शन पर 5 पर्सेंट (अधिकतम 2500 रुपये) का कैशबैक मिल रहा है। ये ऑफर 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक के लिए वैलिड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *