Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद

Drug smuggler arrested in Jabalpur, 10 kg ganja recovered, crime, police action, jabalpur, kalluram news
पुलिस ने आरोपी सिरताज उर्फ पंडा को गिरफ्तार कर लिया।

जबलपुर। जबलपुर में हनुमानताला थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 किलो गांजा जब्त किया गया है। इसकी बाजार में कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है।

हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जोगी मोहल्ला में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने के लिए आने वाला है। इस पर दबिश दी, तो एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिरताज उर्फ पंडा (40) निवासी पचकुईंया हनुमानताल बताया। तलाशी में उसके पास से 5 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने गांजा को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *