इंदौर में प्रेमिका के पति की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, दोस्त के साथ मिलकर दुकानदार ने बंधक बनाया, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते युवक की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की है। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। मौके पर मौजूद किसी ने छुपकर वीडियो बना लिया। वीडियो में दुकान में आरोपी युवक को बेरहमी से पीटते दिख रहा है। युवक छोड़ने के लिए गुहार भी लगाता दिख रहा है।
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का एक दुकानदार से अफेयर था, यह बात उसे पता चल गई। आपत्ति जताई, तो प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पीर गली इलाके की है।
गोविंद कॉलोनी के रहने वाले ऑटो ड्राइवर जगदीश पिता सूरजपाल सिंह चौहान को आरोपी सिकंदर उर्फ देवा और नितिन ने मिलकर लोहे की रॉड से पीटा। वहां एक अन्य दिलीप भी मौजूद था। गंभीर चोट आने के बाद दिलीप ही उसे अस्पताल लाया। यहां मंगलवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सिकंदर और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी सिकंदर से थी जगदीश की पत्नी की दोस्ती
जांच में पता चला कि आरोपी सिकंदर उर्फ देवा से जगदीश की पत्नी का अफेयर था। पत्नी पहले देवा की शॉप पर ही काम करती थी। जब शंका हुई, तो जगदीश ने नौकरी छुड़वा दी थी। इसी बीच जगदीश को पता चला कि रेखा अभी भी देवा से बात करती है।
जगदीश ने मंगलवार को पत्नी को देवा से मोबाइल पर बात करते देख लिया था। इससे वह भड़ उठा। पत्नी से मोबाइल छीना और पीरगली में आरोपी देवा की दुकान पहुंच गया। वहां उसका भी मोबाइल छीन लिया। इस पर आरोपी देवा ने साथी नितिन की मदद से दुकान का शटर बंद कर दिया।
जगदीश को अंदर ही बंधक बनाकर लोहे के एंगल से उसके सिर पर छह से ज्यादा वार किए। आधा घंटे बाद अधमरी हालत में उसे बाहर फेंक दिया। यहां पर अन्य दोस्त दिलीप भी मौजूद था, जो उसे अस्पताल लाया था।

हत्या का लाइव वीडियो वायरल
हत्याकांड का लाइव एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जगदीश को दुकान के अंदर देवा ले जाते दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह लगातार रॉड से मारता रहा। फिलहाल पुलिस ने वीडियो जब्त किया है। वहीं, दुकान को सील कर आरोपी से लोहे की रॉड भी जब्त कर ली है।