Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

उज्जैन में BJP नेता-पत्नी की हत्या में 4 गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घर में घुसे, पहचानने पर मार डाला

4 arrested for murder of BJP leader and wife in Ujjain, entered the house with the intention of stealing, killed on recognition, BJP leader and wife murder case in ujjain, kalluram news, ujjain, crime
27 जनवरी को भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी।

उज्जैन। उज्जैन में भाजपा नेता, उनकी पत्नी की हत्या में मंगलवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग है। आरोपी BJP नेता के गांव के ही रहने वाले हैं।

27 जनवरी की सुबह भाजपा नेता रामनिवास कुमावत (70) और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत (65) के शव देवास रोड पर पिपलोदा गांव स्थित घर में मिले थे। पुलिस ने लूटपाट में मर्डर की आशंका जताई थी।

एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि आरोपियों को पता था कि दंपती घर में अकेले रहते हैं। घर में कैश और जेवर भी हैं। इस कारण आरोपियों ने चोरी की साजिश रची। साजिश के मुताबिक 26 जनवरी की शाम चाराें आरोपी भाजपा नेता के घर के आंगन में छिपकर गए।

बाद में खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुस गए। इसी दौरान, दंपती जाग गए। उन्होंने चारों को देख लिया। दोनों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस बीच मुन्नी कुमावत ने भी संघर्ष किया। एक आरोपी को मारकर उसे दांत से काट भी लिया था।

पिपलोदा गांव के ही रहने वाले हैं आरोपी

  • अल्फेज (19) पिता लियाकत शाह
  • आरिफ (22) पिता मक्कू उर्फ मेहरबान शाह
  • विशाल पिता मिश्रीलाल बागवान
  • एक आरोपी नाबालिग

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक

पुलिस को सुराग लगा कि मारने वाला जान पहचान का ही है। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि घटना वाले दिन के बाद से दो युवकों के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की, तो गुमराह करने लगे। सख्ती दिखाई, तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *