PCC में कांग्रेस नेताओं में चली कुर्सियां और धक्का-मुक्की, विधानसभा चुनाव में हार को लेकर भिड़े; दोनों को हटाया
भोपाल। भोपाल स्थित मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पार्टी के दो पदाधिकारियों में धक्का-मुक्की हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर कुर्सी भी फेंकी। दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर इसका वीडियो पोस्ट किया है।
इधर, विवाद का वीडियो सामने आने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दोनों नेताओं को पद से हटा दिया है। पटवारी ने दोनों को नोटिस भी दिया है।
प्रदेश कार्यालय में मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति (SC) कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान दोपहर में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने सीनियर लीडर्स को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसी बात पर प्रदीप और शहरयार में विवाद हो गया।
कहासुनी बढ़ने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। प्रदीप ने कुर्सी उठा ली। इस झड़प में शहरयार गिर गए। मौके पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
BJP का तंज- कमलनाथ और दिग्गी समर्थकों में चले लात-घूंसे
विवाद का VIDEO शेयर करते हुए BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर लिखा, ‘कमलनाथ समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह को गाली बकने को लेकर PCC में जमकर चले लात-ठूंसे। कुर्सियां चलीं। जमकर एक-दूसरे को गालियां बकी गईं। बीच-बचाव करने आए कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-घूंसे पड़े।
प्रदीप अहिरवार का कहना है कि विवाद नहीं हुआ। बस बातचीत हो रही थी। वो व्यक्ति दलित विरोधी है। मैं अपनी बात कह रहा था, तो वह लड़ने पर उतारू हो गया।