Sunday, July 27, 2025
MPUtility

इंदौर में तेंदुए का मूवमेंट, TCS- इंफोसिस कैंपस के पास मिले पगमार्क; वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Movement of leopard in Indore, pug marks found near TCS-Infosys campus; Forest department issued alert, indore, leopard in indore, kalluram news, forest department
टीसीएस के पास कैंपस में तेंदुआ नजर आया है।

इंदौर। इंदौर में पिछले एक हफ्ते से तेंदुए का मूवमेंट है। सोमवार रात सुपर कॉरिडोर पर स्थित टीसीएस इंफोसिस कैंपस के समीप तेंदुआ नजर आया है। मंगलवार सुबह सामने आए सीसीटीवी में तेंदुआ दिखा है। वहां तेंदुए के पगमार्क भी मिले हैं। इसे लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

पिछले एक हफ्ते से इंदौर में तेंदुए का मूवमेंट है। हालांकि इसके बाद में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। अब सीसीटीवी में नजर आए तेंदुए के बाद वन विभाग फिर से अलर्ट हो गया है। फॉरेस्ट विभाग ने लोगों और सॉफ्टवेयर कंपनियों को भी अलर्ट जारी कर दिया है। तेंदुआ टीसीएस-इन्फोसिस कैंपस के नजदीक नैनोद गांव की समर्थ सिटी कॉलोनी में दिखा है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कॉलोनी में टीम भेज दी है।

कंपनी के कर्मचारियों में दहशत

टीसीएस, इन्फोसिस के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम के लिए कह दिया था। अब टाइमिंग में भी बदलाव किया है। दोनों कंपनियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। वन विभाग के अनुसार तेंदुए के दो शावक भी होने की सूचना आई है, लेकिन पग मार्क्स के आधार पर तेंदुए की खोज की जा रही है। अधिकारियों के मानें, तो तेंदुआ जंगली इलाके में निकल चुका है।

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम मंगलवार को डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देश पर सुपर कॉरिडोर इलाके में चेकिंग करने पहुंची। कंपनी के कैंपस में भी चेकिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *