Friday, September 12, 2025
MPCRIME

पतंग उड़ाने को लेकर दो भाइयों में चले लात-घूंसे, आरोप- पुलिस ने नहीं सुनी

Two brothers kicked and punched each other over kite flying, allegations - police did not listen, jabalpur, kalluram news, दो भाइयों में मारपीट
मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया।

जबलपुर। जबलपुर में दो भाइयों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर लात-घूंसे चले। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा। एक परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। घटना 16 जनवरी की है। इसका वीडियो अब सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले भारत मतेल 16 जनवरी को घर पर थे। इसी दौरान पास में रहने वाले भारत के बड़े भाई किशन मतेल छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान भारत के घर की सीमेंट का कुछ चीज टूट गई थी। इसी बात पर दोनों  के बीच विवाद होने लगा। इस पर किशन के दो बेटे हर्ष, नितेश और पत्नी आशा बाई भी आ गए। उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया।

गर्भवती को दे दिया धक्का

भारत की पत्नी रीना ने बताया कि वह गर्भवती है। पति को जब किशन और उसके बेटे मार रहे थे, उस दौरान बचाने की कोशिश की, पर उन्होंने मुझे भी धक्का दे दिया। रीना का कहना है कि इससे पहले भी विवाद हो चुका है। अब जेठ किशन और उसके दोनों बच्चों धमकी दे रहे हैं। पूरा परिवार सहमा हुआ है।

Two brothers kicked and punched each other over kite flying, allegations - police did not listen, jabalpur, kalluram news, दो भाइयों में मारपीट

पुलिस ने नहीं सुनी, एएसपी से शिकायत

रीना ने बताया कि घटना के बाद रांझी थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने पारिवारिक मामला कहकर भगा दिया। रीना ने बताया कि पुलिस को वीडियो भी दिखाया। फिर भी मदद नहीं की।

पीड़ित परिवार ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर एएसपी से शिकायत की। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि रांझी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि जांच कर कार्रवाई करे। इसके अलावा, सभी थाना प्रभारियों को कहा जा रहा है कि पीड़ितो को शिकायत का निराकरण करने के लिए भटकाया न जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *