Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

MPCA के पूर्व सचिव मिलिंद कनमडीकर का निधन, एक हफ्ते पहले वाहन की टक्कर से हुए थे घायल

Former MPCA Secretary Milind Kanmadikar passes away, was injured in a vehicle collision a week ago, indore, kalluram news, madhya pradesh cricket association
मिलिंद कनमडीकर कई पदों पर रहे।

इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव मिलिंद कनमडीकर का निधन हो गया। रविवार सुबह उन्हाेंने निजी अस्पताल में आखिर सांस ली।

दरअसल, 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया और अफगानिस्तान के बीच टी-20 मैच देखकर वे ऑटो से घर लौट रहे थे। ऑटो वाले ने उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल के यहां उतार दिया था। जहां से वे अपने घर महालक्ष्मी नगर पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए थे। उनके जबड़े में चोट आई थी। दो दिन वे घर पर ही रहे।

उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग हो गई थी। उन्हें सीएचएल में एडमिट करवाया गया था।

MPCA में कई पदों पर रहे

मिलिंद कनमड़ीकर 5 साल तक मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे। दो साल तक एमपीसीए के सह सचिव भी रहे। वे ⁠बीसीसीआई की न्यू एरिया डेवलपमेंट समिति के सदस्य रहे, जिसके कारण पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट का बढ़ावा मिला। उनके पिता स्व.अनंत वागेश कनमड़ीकर 1983 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *