Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

CM यादव ने उज्जैन की राहगीरी में घुमाई लाठी, गाया भजन – रामजी की निकली सवारी…

CM Yadav waved his stick in the streets of Ujjain, sang bhajans - Ramji's ride came out..., ujjain, kalluram news, Dr. Mohan yadav, ujjian rahgiri
डॉ. माेहन यादव ने राहगीरी में गाना भी गाया।

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन में आयोजित राहगीरी में शामिल हुए। CM ने राम-जानकी की आरती उतारकर राहगीरी की शुरुआत की। उन्होंने इस दौरान लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और घुड़सवारी भी की। डाॅ.  यादव ने भजन, ‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी…’ गाया।

CM ने कहा कि ‘ हमारा सौभाग्य है कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद कल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कल पुण्य अवसर पर देशभर में दिवाली मनेगी, आप भी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं, मिठाइयां बांटे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।’

इस बार राहगीरी भगवान राम के चरणों में समर्पित की गई। इसीलिए इसे ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ नाम दिया गया। राहगीरी अंकपात से शुरू होकर सांदीपनि आश्रम पर समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *