Tuesday, December 10, 2024
MP

जबलपुर जिला न्यायालय में किया श्री राम का पूजन, राम रथ रवाना  

Shri Ram worshiped in Jabalpur District Court, Ram Rath left, jabalpur, kalluram news, district court jabalpur
जिला न्यायालय से राम रथ रवाना किया गया।

जबलपुर। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसे लेकर देशभर में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जबलपुर में भी शुक्रवार को भाजपा कानून एवं विधि प्रकोष्ठ के द्वारा न्यायालय के गेट नंबर 4 पर पहुंचे। यहां अधिवक्ताओं ने रामरथ का पूजन किया।

मुख्य रूप से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह भी जिला न्यायालय के गेट नंबर 4 पर पहुंचे। यहां भगवान राम का पूजन किया गया। वहीं, अधिवक्ताओं को दीपक और मिष्ठान का वितरण भी किया गया। भाजपा प्रदीप प्रकोष्ठ के जगदीप प्रकाश टीटू के नेतृत्व में आयोजन किया गया।

Shri Ram worshiped in Jabalpur District Court, Ram Rath left, jabalpur, kalluram news, district court jabalpur
अधिवक्ताओं ने राम रथ का पूजन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *