Friday, November 15, 2024
MPCRIMENation

भोपाल में 12.50 करोड़ की 36 किलो चरस जब्त, बिहार के गिरोह कर रहा था तस्करी

36 kg hashish worth Rs 12.50 crore seized in Bhopal, gang from Bihar was smuggling it, bhopal, charas smuggling, kalluram news, MP news, today updates
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के तस्कराें के गिरोह का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने 36 किलो चरस के साथ बिहार के तस्करों को पकड़ा है। चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12.50 करोड़ रुपए है। आरोपी नेपाल से इसे भोपाल में बेचने लाए थे। पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के हैं।

क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि मुखबिर ने अयोध्या नगर बायपास और निशातपुरा कोच फैक्ट्री के बीच जंगल में दो संदिग्धों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। टीम ने रेलवे कोच फैक्ट्री के जंगल में सर्चिंग शुरू की। इस दौरान जंगल में दो युवक मिले। आरोपियों ने अपना नाम हरकेश चौधरी और दूसरे ने विजय शंकर यादव बताया।

बैग में भरी थी 36.18 किलो चरस

पूछताछ में विजय शंकर यादव और हरकेश चौधरी खुद को बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला बताया। दोनों के पिट्‌ठू बैग की तलाशी ली गई, तो बड़ी मात्रा में चरस मिली। दोनों बैग्स में 36.18 किलोग्राम चरस निकली। इसकी बाजार कीमत 12.50 करोड़ रुपए हैं।

सस्ते में खरीदी, भोपाल में महंगे दाम पर बेचते 

दोनों आरोपी नेपाल के चरस तस्करों से सस्ते में खरीदते थे। उसे महंगे दाम पर भोपाल में तस्करों को बेचते थे। पकड़े गए दोनों चरस तस्करों के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से संपर्क के सबूत क्राइम ब्रांच पुलिस को मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *