महाकाल मंदिर में CM डॉ. यादव ने बनाए लड्डू, 22 जनवरी को अयोध्या बंटेंगे 250 क्विंटल लड्डू

उज्जैन। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की चिंतामन यूनिट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को लड्डू प्रसादी बनाई। उन्होंने लड्डुओं की पैकिंग भी की। मुख्यमंत्री यहां निरीक्षण पर पहुंचे थे।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डू भेजे जाने हैं। इनका वजन 250 क्विंटल और कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। भगवान राम को प्रसाद स्वरूप ये लड्डू प्रसादी चढ़ाई जाएगी।
महाकाल मंदिर की लड्डू यूनिट में प्रसादी बनाने की प्रक्रिया तीन दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी। चौथे दिन सोमवार की सुबह तक 4 लाख लड्डू बन भी चुके हैं। मंगलवार तक लड्डू बना लिए जाएंगे। इन लड्डुओं को 5 ट्रकों के जरिए अयोध्या पहुंचाया जाएगा।

22 को CM चित्रकूट में रहेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि 2000 साल पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने अयोध्या के राम मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। अब फिर रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, इसलिए हम अवंतिका नगरी से 5 लाख लड्डू भेजकर पुराने रिश्ते को जीवंत कर रहे हैं।
CM ने बताया कि 22 जनवरी को वह चित्रकूट में रहेंगे। इस दिन प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया गया है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विचार कर अपना स्टैंड बदलना चाहिए।