Friday, November 15, 2024
MPCRIME

नौकरी चाहिए, तो साथ रात बितानी पड़ेगी, बीज निगम के अफसर का छात्राओं को मैसेज; किया बर्खास्त

If you want a job, you will have to spend the night together, Seed Corporation officer's message to girl students, gwalior, MP seed development job, kalluram news, MP news, today updates
आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर। ग्वालियर में बीज निगम के अफसर ने नौकरी के बदले छात्राओं से साथ में रात बिताने की डिमांड की है। इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट ने छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज किए हैं। आरोपी ने मैसेज में लिखा- ‘जॉब चाहिए तो एक रात देनी पड़ेगी।’ सरकार ने अफसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही, उन्हें नोटिस भी दिया गया है। 

छात्रा ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच से कर दी। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपी संजीव कुमार तंतुवे पर मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है। 

डीएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया कि बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए 3 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू कंडक्ट किए गए थे। इसमें पीड़ित छात्रा सहित कई प्रतिभागी आए थे। इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आया आरोपी संजीव कुमार भी शामिल था। इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद आरोपी ने छात्रा को कॉल किया। फिर वॉट्सएप के जरिए मैसेज कर यह डिमांड रखी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने ऐसे ही मैसेज दो बैचमेट को भी भेजे थे।

आरोपी बोला- मुझसे गलती हो गई

क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धारा 354-ए के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया है। यह नोटिसेबल अपराध है। क्राइम ब्रांच ने 10 जनवरी को आरोपी को राउंडअप कर नोटिस देकर छोड़ दिया।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी ने 3 जनवरी को मोबाइल नंबर 7440506634 से छात्रा को कॉल किया। नाम बताते हुए इंटरव्यू के बारे में चर्चा की। फिर आरोपी बोला- मुझे प्यार चाहिए बस एक बार, बार-बार नहीं बोलूंगा। 

आरोपी ने दो छात्राओं को भी यही मैसेज भेजा। छात्रा ने मैसेज डिलीट करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था। टीम में शामिल एसआई धर्मेंद्र शर्मा, हरेंद्र राजपूत और कीर्ति अजमेरिया ने मेटा कंपनी से मोबाइल नंबर की जानकारी निकलवाई। यह नंबर सिवनी निवासी संजीव कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड था। शिकायतकर्ता रीवा की रहने वाली है। वह ग्वालियर में रहकर एमएससी कर रही है। 

आरोपी सिवनी से गिरफ्तार
डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि जांच के लिए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच को अमर सिंह सिकरवार को जिम्मेदारी दी। पता चला कि छात्राओं से अनैतिक मांग करने वाला आरोपी सिवनी का संजीव कुमार है। टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *