अतीक के हत्यारे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर, क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारे लवलेश, सनी और अरुण को बुधवार को प्रयागराज के CJM कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी। फैसला जज दिनेश कुमार गौतम ने रिमांड पर सुनाया।
उधर, SIT तीनों को गुप्त स्थान पर लेकर गई है। उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल की भी तलाश है, जिससे पता लग सके कि आरोपी किन लोगो के संपर्क में थे।
सुरक्षा के बीच लाया गया कोर्ट
तीनों हमलावरों को सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम कोर्ट लाया गया। जांच एजेंसियों को इन पर हमले के इनपुट्स मिले थे। हमलावरों को 17 अप्रैल को प्रयागराज जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया था।
प्रयागराज में कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर 15 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे तीनों ने पुलिस सुरक्षा के बीच गोलियां मारकर अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी। इसके बाद सरेंडर कर दिया था।
उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) बुलडोजर चला सकता है। PDA ने गुड्डू के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था। इसमें निर्माण को अवैध बताया है। 18 अप्रैल तक इसे हटाने का निर्देश दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण घर गिरा देगा। नोटिस पीरियड का समय खत्म हो गया है।
गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम है। पहले दावा किया गया था कि गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली थी। इसके बाद STF की टीम उसे पकड़ने के लिए नासिक से कर्नाटक गई थी। STF की टीम ने गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी भी करनी शुरू कर दी।