Thursday, November 14, 2024
MPNation

Ban on mini skirts and torn jeans in the temple, ban on taking selfies; Poster put up in Ganesh temple of Ujjain, ujjain, Mp news,, ujjain ganesh mandir, kalluram news
गणेश मंदिर में इस तरह का पोस्टर लगाया गया है।

उज्जैन। उज्जैन में 10 भुजा वाले गणेश मंदिर में मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस और छोटे कपड़े पहनकर आने पर बैन लगाया है। श्रद्धालु यहां सेल्फी भी नहीं ले सकेंगे। मंदिर समिति इस संबंध में गेट पर पोस्टर भी चस्पा किया है।

चक्रतीर्थ श्मशान स्थित गणेश मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है। मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दर्शन करने आते हैं। बुधवार को यहां भीड़ रहती है। मंदिर समिति का कहना है कि अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले लोग बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर के पुजारी हेमंत इंगले के मुताबिक युवतियां कई बार सनातनी वेश-भूषा के अनुरूप कपड़े नहीं पहनती हैं। वे कटी-फटी जींस और मिनी स्कर्ट पहनकर आती हैं। ऐसे श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर के बाहर पोस्टर लगाया है, जिसमें मंदिर में फोटो खींचना, स्वच्छता का ध्यान रखना, सनातन धर्म के अनुरूप कपड़े पहनना और मंदिर में फालतू बैठने पर रोक लगाई है।

भगवान गणेश के फोटो ले सकते हैं
पुजारी ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर मंदिर में सेल्फी लेने पर रोक लगाई थी, जिसके बाद कई लड़कियों ने नियम का पालन किया। मंदिर में भगवान गणेश के फोटो ले सकते हैं, लेकिन सेल्फी पर प्रतिबंध है। वे साड़ी या सूट पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *