PCC चीफ बोले- मोहन यादव भाजपा के नहीं, हमारे मुख्यमंत्री; भिंड में कहा- कांग्रेस ने सिंधिया को कभी CM फेस नहीं बनाया

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस की ओर से कभी CM का चेहरा नहीं थे। उन्होंने कहा- ‘ 2018 में कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। आज भी कांग्रेस में सामूहिक नेतृत्व है। उस दौरान मैं चुनाव कैम्पेनिंग का हिस्सा था।’
जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को भिंड पहुंचे थे।
पटवारी ने कहा, ‘ अयोध्या में राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बन रहा है। वर्तमान में भाजपा की केंद्र में सरकार है, इसलिए निर्माण में हिस्सेदारी दिखा रही है। कोर्ट के फैसले को देश के हर वर्ग ने स्वीकार किया है। किसी ने विरोध नहीं किया। देश में सभी धर्मों के पालन की आइडियोलॉजी है। इसी का पालन कांग्रेस पार्टी करती आ रही है।’
हम भी प्रदेश के नागरिक, सीएम से सवाल करते रहेंगे
पटवारी ने कहा, ‘वोट किसी के नाम पर मिले, मुख्यमंत्री दूसरा बन गया। न मोहन यादव दुश्मन हैं, न शिवराज, हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। शिवराज सरकार में जो घोटाले हुए, उसे लेकर आवाज हमेशा उठाते आए हैं। मोहन यादव हमारे मुख्यमंत्री हैं। वे BJP के नहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। हम भी प्रदेश के नागरिक हैं, इसलिए हम मुख्यमंत्री से सवाल करते रहेंगे।’