Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

कमलनाथ बोले- राम मंदिर पर BJP का पट्‌टा नहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा; ​​​​​​​दिग्विजय सिंह ने समारोह में नेताओं की मौजूदगी पर उठाया सवाल

Kamal Nath said - BJP's lease on Ram temple is not there, it is being built on the orders of the Supreme Court; ​​Digvijay Singh raised questions on the presence of leaders in the function, congress attacked on BJP with ram mandir isuue, kamalnath, chhindwara, kalluram news, digvijay singh
कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा में मीडिया से बात की।

छिंदवाड़ा। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने  भाजपा सरकार पर एक बार फिर सवाल उठाया है। कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा में कहा- मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है। सरकार BJP की है, इसलिए बनवाने की जिम्मेदारी उसी की है। BJP के पास राम मंदिर का पट्‌टा नहीं है।

उधर, दिग्विजय सिंह ने समारोह में शंकराचार्यों के बदले नेताओं की उपस्थिति पर सवाल उठाया है। शंकराचार्यों द्वारा आमंत्रण ठुकराए जाने पर उन्होंने X पर लिखा, ‘क्या सनातन धर्म का पालन करने वाले हमारे धर्म गुरु शंकराचार्य हैं या VHP, RSS, BJP? जरा सोचिए।’

कमलनाथ बोले- 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाऊंगा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे। एयर स्ट्रिप पर उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर सभी का है। पूरे देश का है। राम मंदिर पर सभी का अधिकार है।’ अयोध्या जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ’22 जनवरी के बाद अयोध्या जाऊंगा।’ छिंदवाड़ा में कांग्रेस राम उत्सव मना रही है। कांग्रेस की ओर से राम नाम पत्र का वितरण किया जा रहा है।

दिग्विजय सिंह ने उठाया सवाल

दिग्विजय ने लिखा- नरसिम्हा राव ‘रामालय न्यास’ के जरिए बनवाना चाहते थे मंदिर दिग्विजय ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘राम मंदिर निर्माण में किसी को एतराज नहीं था। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव यह कार्य सभी मान्यता प्राप्त शंकराचार्य जी द्वारा ‘रामालय न्यास’ के माध्यम से कराना चाहते थे, न कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा। VHP, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का संगठन है। इसका राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी (BJP) है। क्या सनातन धर्म को पालन करने वाले हमारे धर्म गुरु शंकराचार्य हैं या VHP/RSS/BJP? जरा सोचिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *