Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

शाजापुर में कीर्तन फेरी पर पथराव के बाद तनाव, पुलिस तैनात; विधायक बोले- आरोपियों के घर ढहाएं 

Tension after stone pelting at Kirtan ferry in Shajapur, police deployed; MLA said- demolish the houses of the accused, shajapur, shajapur rukus, kalluram news, MP news, today updates
शाजापुर में फैले तनाव के बाद दूसरे दिन भारी पुलिस बल तैनात है।

शाजापुर। शाजापुर में राम-श्याम फेरी (कीर्तन फेरी) पर पथराव के बाद तनाव फैल गया। इससे कुछ लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे की है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। प्रशासन ने मगरिया, लालपुर और काछीवाड़ा में धारा 144 लागू की है। पुलिस ने 24 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से 9 को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक ने आरोपियों के घर ढहाए जाने की मांग की है। मंगलवार को घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।

घटना के बाद सोमवार रात बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए थे। बीजेपी विधायक अरुण भीमावद भी थाने पहुंचे।

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पीले चावल बांट रहे थे युवा
सोमवार शाम साढ़े 7 बजे काछीवाड़ा चौक से राम-श्याम फेरी शुरू हुई। इसमें हिंदू संगठन से जुड़े युवा अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पीले चावल बांटे रहे थे। सभी युवा भजन कीर्तन करते हुए निकल रहे थे, तभी सोमवारिया क्षेत्र में महिला थाने के पीछे के मोहल्ले में कुछ लोगों ने फेरी पर पथराव कर दिया।

सूचना पर कोतवाली थाना टीआई बृजेश मिश्रा और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे, कमिश्नर संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत और कलेक्टर ऋजु बाफना भी मौके पर पहुंचे।

Tension after stone pelting at Kirtan ferry in Shajapur, police deployed; MLA said- demolish the houses of the accused, shajapur, shajapur rukus, kalluram news, MP news, today updates
सोमवार रात शाजापुर थाने का लोगों ने घेराव कर दिया था।

विधायक की मांग- आरोपियों के मकान तोड़े जाएं
शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से पथराव किया गया। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वे चिह्नित हो चुके हैं। उनके मकान भी तोड़े जाएं। पिछले 5-6 साल में धार्मिक और सामाजिक यात्राओं पर पत्थरबाजी कर वातावरण खराब करने की कोशिश की है।

भीमावद ने कहा कि सख्त कार्रवाई होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी निर्देश दिए हैं कि आरोपियों को छोड़ना नहीं है। शांति बनाने के लिए जो भी कानूनी कदम हैं, वे उठाएं। आज जो कार्रवाई प्रशासन करेगा, उसके बाद से शाजापुर में शांति का वातावरण बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *