Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री ने टीसी को मारा चांटा, नीचे गिर गया अफसर

Passenger slaps TC at Jabalpur railway station, officer falls down, jabalpur, kalluram news, crime
वीडियो में यात्री टीटी की मारपीट करते दिख रहा है।

जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री ने टीसी की जमकर पिटाई कर दी। दोनों के बीच किसी बात काे लेकर विवाद हो गया था। घटना पुरानी बताई जा रही है, इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि टीसी ने यात्री पर हाथ उठाया। जवाब में यात्री ने टीसी को चांटा मारा, जिससे वह नीचे गिर गया। मौजूद लोगों ने यात्री की भी पिटाई कर दी। जीआरपी का कहना है कि टीसी और यात्री ने शिकायत नहीं की है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे प्लेटफार्म में टीसी और एक यात्री जो कि पीली टीशर्ट पहने हुए, उनका किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ देर में टीसी यात्री को थप्पड़ मार देता है। जवाब में यात्री भी टीसी को मारता है, जिसके बाद टीसी जमीन पर गिर जाता है। उठते ही टीसी अपने साथियों के साथ यात्री की जमकर पिटाई कर देता है। चार से पांच लोग मिलकर पीली टी शर्ट पहने यात्री के साथ काफी देर तक मारपीट करते हैं।

कोई नहीं आया बचाने

करीब 10 मिनट तक जबलपुर रेलवे स्टेशन में यात्री के साथ चार से पांच लोग मिलकर मारपीट करते हैं। यात्री को बचाने के लिए न ही जीआरपी और ना ही आरपीएफ पहुंचती है। जैसे-तैसे कुछ यात्री विवाद को शांत करने की कोशिश करते हैं। बावजूद यात्री के साथ मारपीट करने का सिलसिला जारी रहता है। काफी देर तक विवाद होता रहता है।

जबलपुर जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे का कहना है कि एक वीडियो टीसी और एक व्यक्ति के साथ हो रही मारपीट का वायरल हुआ है, पर ना ही टीसी और ना ही यात्री की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है। अगर शिकायत मिलती है, तो जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *