Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

BMO ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, शव देख बेहोश हो गई पत्नी

BMO committed suicide by shooting himself, wife fainted after seeing the dead body, block medical officer, kalluram news, suresh kumar sharma, committe suicide
डॉ. सुरेश शर्मा टीकमगढ़ के जतारा में पदस्थ थे।

टीकमगढ़। टीकमगढ़ के जतारा में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने लाइसेंसी बंदूक से खुद काे गोली मार ली। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक मौत हो चुकी थी।

घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की है। डॉ. सुरेश शर्मा जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ थे। घटना के वक्त वे घर पर अकेले थे। पत्नी स्कूल गई थी। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद का मामला बताया जा रहा है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी का कहना है कि परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

डॉ. सुरेश शर्मा की पत्नी प्रीति शर्मा जतारा के शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। घटना के दौरान वह स्कूल में थी। जैसे ही, पति के सुसाइड की खबर लगी, तो वह तुरंत घर आईं। पति के शव को देखकर वह बेहोश हो गई।

देहरादून में पढ़ रहा बेटा
डॉ. सुरेश शर्मा के परिवार में पत्नी के अलावा 22 साल का बेटा है। वह देहरादून से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। फिलहाल वह देहरादून में ही है। परिजनों ने उसे घर आने के लिए कॉल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *