टीम डॉ. मोहन यादव का विस्तार कल, दोपहर 3.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह; राजभवन में तैयारी शुरू
भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार कल यानी सोमवार को होगा। दोपहर साढ़े 3 बजे मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। दिल्ली में पिछले सात दिनों से चल रहे मंथन के बाद मंत्रियों के नाम पर मुहर लग गई है। इसके बाद सूची को अंतिम रूप दे दिया गया। सोमवार को शपथ से पहले राज्यपाल से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिन तक दिल्ली में रहकर बीजेपी के तमाम नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद वे भोपाल लौट रहे हैं। राज भवन में शपथ होने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
बता दें कि 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। रविवार को भी उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। पिछले सात दिन में वे दिल्ली के तीन दौरे कर चुके हैं।
लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की। सीएम ने कहा- ’12 जनवरी को युवा दिवस है। इस अवसर पर खेल और युवाओं को लेकर कई कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। खेल मंत्री ने भरोसा दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार को सहयोग करेगी।’
13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने ली थी CM पद की शपथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण की थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।’