बेटा नहीं होने पर गला दबाकर पत्नी की हत्या, 5 दिन बाद FIR, आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर। ग्वालियर में युवक ने बेटा नहीं होने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात 13 दिसंबर की है। मंगलवार को पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
मुरार स्थित एमएच चौराहा सुतारपुरा में दशरथ पाल (33) परिवार के साथ रहता है। सिरोल थाना पुलिस ने दशरथ को उसकी पत्नी सृष्टि पाल (29) की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक दशरथ का एक मकान सिरोल थाना स्थित हुरावली गणेश डेयरी के पास है। फिलहाल वहां कोई नहीं रहता। परिवार के सदस्य सप्ताह में एक बार साफ-सफाई करने जाते हैं। 13 दिसंबर की सुबह 8.30 बजे दशरथ पत्नी सृष्टि को घर की सफाई करने के बहाने घर से ले गया। यहां पत्नी का गला घोंटा। वह बेहोश हो गई, तो मृत समझकर दशरथ बाहर से ताला लगाकर भाग गया।
पड़ोसी का कॉल आने पर पहुंचा देवर
इसी दिन, सुबह 11 बजे दशरथ के छोटे भाई मनीष पाल को हुरावली में उनके पड़ोसी पप्पू फौजी का फोन आया। उसने बताया- तुम्हारे घर पर ताला लगा है। अंदर से महिला के रोने की आवाज आ रही है। मनीष मौके पर पहुंचा। दरवाजे पर लगा ताला तोड़ कर अंदर गया। कमरे में अचेत अवस्था में सृष्टि जमीन पर पड़ी थी। गले में चोट का निशान था। उसने सृष्टि को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 14 दिसंबर को सृष्टि ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम करवाया।
भाई बोला- बहन को फंदे पर लटका दिया था
सृष्टि के भाई अजय कुमार बघेल ने पुलिस को बताया कि ‘बहन की शादी करीब नौ साल पहले हुई थी। उसकी दो बेटियां 4 और 6 साल की हैं। जीजा दशरथ बेटा चाहता था। आए दिन इसी बात पर ताना देता था। कई बार बेरहमी से बहन को पीटता भी था। वारदात से तीन दिन पहले भी बहन के साथ मारपीट की थी। यहां तक कि उसे मारने के लिए गले में फंदा तक डाल दिया था। ऐन मौके पर सृष्टि के देवर मनीष आ गया। उसने बचा लिया। यह बात सृष्टि ने ही हमें बताई थी।’
5 दिन बाद केस, आरोपी गिरफ्तार
19 दिसंबर को इस मामले की शॉट पीएम रिपोर्ट पुलिस को मिली। इसमें पता चला कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने सृष्टि के ससुराल और मायके वालों के बयान लिए।
एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि मामले में मायके पक्ष के बयान व साक्ष्य के आधार पर गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। उसके पति पर हत्या मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।