MP के मंत्रिमंडल पर दिल्ली में मंथन, नड्डा के घर शाह, CM डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम, विजयवर्गीय, तोमर, पटेल भी रहे मौजूद
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रविवार शाम दिल्ली में मंथन हुआ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। करीब एक घंटे चली बैठक में मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जब भी नया दायित्व सौंपा जाता है, तो दिल्ली में कई विषयों को लेकर चर्चा होती है। बताया जाता है कि 20 दिसंबर के पहले किसी भी दिन डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का गठन कर लिया जाएगा।
अचानक बदला राज्यपाल का कार्यक्रम, कल पहुंच रहे भोपाल
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के तय कार्यक्रम में रविवार रात अचानक बदलाव हुआ है। राज्यपाल 18 दिसंबर (सोमवार) शाम भोपाल पहुंच रहे हैं। इससे पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक वे 19 दिसंबर (मंगलवार) को भोपाल आने वाले थे।
इस बदलाव को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल अपने गृह राज्य गुजरात रवाना हो गए थे। 20 दिसंबर को विधानसभा में उनका अभिभाषण होना है।