ग्वालियर में कार की टक्कर से 50 फीट उछला बाइक सवार; अस्पताल में मौत
ग्वालियर। ग्वालियर में झांसी रोड हाइवे पर पेट्रोल भरवाकर रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक समेत युवक 50 फीट तक उछल गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना शनिवार को झांसी रोड हाइवे सिथौली स्टेशन के पास की है। रविवार को इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया।
थाटीपुर स्थित दुल्लपुर के रहने वाले पप्पू खान प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी है। वह प्रॉपर्टी का काम भी करता था। शनिवार को वह झांसी रोड हाइवे पर बरौआ गांव में जमीन देखने गया था। इसी दौरान वह सिथौली रोड स्थित पेट्रोल पंप पर उसने बाइक में पेट्रोल भरवाई। इसके बाद रोड क्रॉस करने लगा। इसी बीच, झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार पप्पू को जबर्दस्त टक्कर मारी।

कार सवार गाड़ी के बोनट पर बाइक और पप्पू को करीब 50 से 60 फीट तक घसीटता ले गया। कार ड्राइवर ने घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर कार छोड़ कर भाग गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। दूसरे दिन इलाज के दौरान पप्पू की मौत हो गई।
CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
रविवार को पुलिस ने घटना स्थल के सामने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV खंगाले, तो पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई। यह CCTV फुटेज रविवार दोपहर से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एएसपी शहर निरंजन शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में फुटेज को शामिल कर लिया है।