Sunday, July 27, 2025
MP

इंदौर एयरपोर्ट पर दो यात्री फर्जी टिकट के साथ पकड़ाए, जम्मू जाने के लिए ई-टिकट दिखाकर पहला घेरा क्रॉस कर लिया था 

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ दो यात्री पकड़े गए हैं। दोनों धार के रहने वाले हैं। आरोपियों ने एयरपोर्ट पर CRPF की सुरक्षा का घेरा भी क्रॉस कर दिया था, लेकिन वापस बाहर निकलने के चक्कर में पकडा गए। एरोड्रम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसआई हरि सिंह मरावी के मुताबिक एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ अभिषेक कनेरिया निवासी राजेन्द्र कॉलोनी धार और उसके साथी मुकेश को पकड़ा है। दोनों आरोपी शुक्रवार सुबह 7.30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। इन्हें इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E959 STD से सुबह 9.05 बजे जम्मू जाना था।

एयरपोर्ट में चेक इन के लिए CRPF जवानों को गेट नंबर 1 पर मोबाइल में ई टिकट दिखा दिया। यहां से वे एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हो गए। कुछ देर बाद सुबह 8.11 बजे इनमें से एक यात्री एयरपोर्ट से बाहर जाने के लिए उठा। उसे सीआरपीएफ के जवान ने रोक लिया। कहा टिकट एयरलाइंस पर दिखाओ। इसके बाद ही कहीं भी जा सकते हो।

काउंटर पर स्टाफ ने ई-टिकट की जांच की। जांच के बाद स्टाफ ने टिकट को फर्जी बताया। स्टाफ ने बताया कि रिकॉर्ड में इस नाम के यात्री फ्लाइट में यात्रा नहीं कर रहे हैं। टिकट का पीएनआर और दूसरा डेटा भी मैच नहीं कर रहा था।

इसके बाद दोनों युवकों को वहां बैठाकर एरोड्रम थाने पर सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों पर शनिवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी ई टिकट आरोपियों को कहां से मिला।

एसआई मरावी ने कहा कि टिकट बनाने वाले की भी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *