विजयवर्गीय ने संसद में घुसपैठ को बताया छोटी चीज, कहा- कांग्रेस सांसद से 400 करोड़ मिलना बड़ी बात
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘संसद में हाल में हुई घुसपैठ बहुत छोटी चीज है। इस मुद्दे पर गृहमंत्री बोल चुके हैं कि तह तक जाएंगे, जांच की जाएगी। जिसके बाद मुद्दा बनता ही नहीं है, लेकिन कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 400 करोड़ मिलने पर कांग्रेस कुछ नहीं बोल रही। ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस संसद की घटना को जबरदस्ती बड़ा मुद्दा बना रही है।’
विजयवर्गीय ने दिल्ली से लौटकर शनिवार को मीडिया से बातचीत की। मध्यप्रदेश में अगली भूमिका के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा- मेरे पास अभी भी बड़ी भूमिका है, पार्टी का महामंत्री हूं। प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर कहा, 17 दिसंबर को होने वाली बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा।
दरअसल, विजयवर्गीय की मध्यप्रदेश में क्या भूमिका रहेगी, यह प्रश्न बना हुआ है। चुनाव से पहले उन्होंने कहा था- मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। पार्टी की ओर से मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। उसके बाद से मध्यप्रदेश में उनके लिए CM, डिप्टी CM या प्रदेशाध्यक्ष को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। पहले दो पद पर फैसला हो चुका है, जबकि प्रदेशाध्यक्ष और अन्य मंत्रिमंडल पर फैसला अभी नहीं हुआ है।
50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं कैलाश
इंदौर-1 से चुनाव लड़े कैलाश विजयवर्गीय की यह लगातार सातवीं बार विधायक पद पर जीत हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने रिकॉर्ड 50 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को हराया। विजयवर्गीय पहले कभी इतने बड़े अंतर से नहीं जीते थे। हालांकि जीत के बाद वे सीधे दिल्ली चले गए, वहां से भोपाल के ही दौरे कर रहे थे।