Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

शिवराज से लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें, कहा- भैया, आपसे अच्छा कोई नहीं, PM बनोगे 

भोपाल।

‘भैया, आपसे अच्छा कोई नहीं। चिंता मत करो। आप प्रधानमंत्री बनोगे।’

ये शब्द पूर्व सीएम शिवराज के लिए लाड़ली बहन के हैं। शिवराज सिंह बुधवार को नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। यहां पंडाल में उनके समर्थन में नारे लगे। समारोह खत्म होने पर जब वे वापस जाने लगे, तो भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। सुरक्षाकर्मी भी कुछ देर के लिए असहज हो गए। मामा-मामा के नारे लगे, तो शिवराज ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने ड्राइवर को कार की साइड विंडो खोलने के लिए कहा। वे कुछ वक्त तक कार में बैठे-बैठे लोगों से हाथ मिलाते रहे।

शिवराज गाड़ी से उतरे, तो लगे नारे

भीड़ के कारण कार आगे नहीं बढ़ पा रही थी। ऐसे में शिवराज को नीचे उतरना पड़ा। गाड़ी से बाहर आते ही लोग मामा-मामा के नारे लगाने लगे। भीड़ के बीच से कुछ महिलाएं शिवराज के पास आईं और रोने लगीं। शिवराज ने उनके सिर पर हाथ रखा। महिलाओं ने कहा- भैया आपसे अच्छा कोई नहीं। इसके बाद शिवराज भीड़ से निकलने की कोशिश करने लगे। यह सब करीब 25 मिनट तक चलता रहा।

29 नवंबर 2005 को शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे 6,589 दिन तक इस पद पर रहे।

The dear sisters hugged Shivraj and cried, saying - Brother, there is no one better than you, you will become PM, madhya pradesh, shivraj singh chouhan, kalluram news, ladli behnai, politics, today updates, MP updates
पहले सीएम गाड़ी से ही महिलाओं से मिलते रहे। बाद में भीड़ होने पर गाड़ी से उतरे।

शिवराज ने कहा था- मांगने से मरना बेहतर

इससे पहले, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे मुख्यमंत्री निवास पर शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा की थी।

उन्होंने कहा- प्रदेश की जनता ने मुझे अपने ही बीच का माना। छोटे-छोटे बच्चे मुझे मामा कहकर बुलाते तो मैं उन्हें चूमता, गले लगाता। यह मैं कभी नहीं भूलूंगा। अपनी जनता का हृदय से आभारी हूं। मेरे मन में कभी दुर्भावना नहीं रही। कर्तव्य के भाव से किए गए फैसले से किसी को तकलीफ पहुंची हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं। एक कार्यकर्ता के नाते जनता की सेवा करता रहूंगा।

उन्होंने कहा था कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मरना समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था कि दिल्ली नहीं जाऊंगा।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले CM हाउस में शिवराज सिंह से महिलाओं ने मुलाकात की थी। वे पूर्व सीएम से लिपटकर रोने लगीं। बोलीं, ‘आप सबके चहेते हो। हम आपको नहीं छोड़ेंगे। बहनों ने आपको चुना है। हमने आपको चुना है। मध्यप्रदेश से कहीं मत जाना।’

समारोह की तैयारियों पर रखी नजर 

मंगलवार शाम शिवराज सिंह चौहान मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। अतिथियों के आने-जाने से लेकर सुरक्षा संबंधी जानकारी ली।

समारोह की सुबह रोपा पौधा

रोजाना की तरह शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। आमतौर पर पुलिसकर्मी पहले से तय लोगों को ही पौधारोपण के दौरान अंदर जाने देते हैं, लेकिन बुधवार को इतने ज्यादा लोग पहुंच गए कि शिवराज ने सबको अंदर आने दिया।

पौधारोपण के बाद शिवराज ने कहा- नए मुख्यमंत्री जी को बधाई, प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत। आज प्रदेश के विकास, समृद्धि और कल्याण का पौधा लगाया है। मित्रों, अब विदा….. “जस की तस धर दीनी चदरिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *