रतलाम मेडिकल कॉलेज के डीन को घर में घुसकर पीटा, डॉक्टर की प्रसूता पत्नी को प्राइवेट रूम नहीं देने पर हुए नाराज थे
रतलाम। रतलाम मेडिकल कॉलेज में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह बघेल समेत 3 डॉक्टर्स ने डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता की घर में घुसकर मारपीट कर दी। नशे में धुत डीन ने साथी डॉक्टर की पत्नी को ही प्राइवेट रूम देने से मना कर दिया था। इसी बात से डॉक्टर नाराज हो गए।
इधर, डीन का कहना है कि इलाज के लिए दूसरे इंतजाम कर रखे थे। फिलहाल आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब बुधवार से डीन के खिलाफ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।
दरअसल, मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल मेडा की पत्नी की डिलीवरी मेडिकल कॉलेज में हुई। प्राइवेट रूम अलॉट कर दिया। विवाद की शुरुआत यहीं से हो गई। मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि बिना पूर्वानुमति के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया। प्राइवेट वार्ड लंबे समय से बंद है। सुविधा नहीं होने से प्रसूति वार्ड में शिफ्ट होने का बोला।
रात 8.10 बजे अपनी पत्नी रेखा गुप्ता के साथ घर पर था, तभी डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेंद्र डावर, डॉ. शैलेंद्र चौहान घर पर आए और गालियां देने लगे। तीनों ही मारपीट करने लगे। पत्नी बीच-बचाव करने आई, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।
पड़ोसी कोमल ने घटना देखी। साथ ही, तीनों धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेंद्र डावर, डॉ. शैलेंद्र चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इमरजेंसी चालू रहेगी
डॉ. बघेल ने बताया कि अभी रतलाम मेडिकल कॉलेज में हड़ताल हो रही है। कोई भी डॉक्टर काम नहीं करेगा। इमरजेंसी चालू रहेगी। यदि डीन को नहीं हटाया जाता है, तो गुरुवार से इमरजेंसी सेवा को भी बंद कर दिया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा का कहना है कि दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पर आए थे। डीन के बयानों के आधार पर तीन डॉक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे पक्ष ने भी लिखित में आवेदन दिया है। जांच की जा रही है।