गुब्बारे वाले ने मेले में महिला काे चाकू से गोदा, पति पर बंदूक अड़ाई कर पत्नी पर ताबड़ताेड़ वार किए
बालाघाट। बालाघाट में गुब्बारे वाले ने सरेआम महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महिला अपने पति के साथ कार्तिक मेला घूमने गई थी। घटना रामपायली गांव में गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
रामपायली में कार्तिक पूर्णिमा से मेला लगा है। गुरुवार रात दीपिका अग्रवाल (30) अपने पति अक्षय अग्रवाल के साथ मेला घूमने आई थी। लौटते वक्त बस स्टैंड के पास रामराव बंजारा (32) ने उन्हें रोक लिया। दंपती के रुकते ही रामराव ने अक्षत को बंदूक अड़ा दी। इसके बाद दीपिका के पेट और सीने पर चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल दीपिका की वारासिवनी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
दीपिका महाराष्ट्र के नाकाडोंगरी की रहने वाली थी। इसी साल जनवरी महीने में उसकी शादी रामपायली के अक्षत अग्रवाल से हुई थी। अक्षत के पिता प्रकाश अग्रवाल हार्डवेयर कारोबारी हैं।
आराेपी और महिला ने साथ किया था ग्रेजुएशन
रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनेरिया ने बताया, ‘फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक ने महिला की हत्या क्यों की?’
एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि ‘आरोपी रामराव ने पूछताछ में कहा कि वो महाराष्ट्र के वाशिम का रहने वाला है। दीपिका और आरोपी वर्धा के कॉलेज से साथ ही एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन किया है। इसी वजह से वे एक-दूसरे को जानते थे।
8 दिन से कर रहा था रेकी
पता चला है कि पिछले 8 दिन से आरोपी मेले में गुब्बारे बेचने के नाम पर लगातार महिला के घर की रेकी कर रहा था। जब दीपिका पति के साथ गुरुवार को रामपायली मेला देखने पहुंची, तो वह पीछा करता रहा। मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे दिया’