Sunday, July 27, 2025
MP

तेज रफ्तार कार ने मैजिक को मारी टक्कर, 3 की मौत; घिसटते हुए कार सड़क के दूसरी पहुंची

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में मैजिक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार घिसटते हुए  सड़क के दूसरी ओर गई। कार ने एक बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया। हादसा बुधवार शाम सिवनी-छिंदवाड़ा रोड पर हुआ। हादसा महज तीन सेकंड में हुआ।

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि शाम करीब 5: 30 बजे मैजिक वाहन सिवनी से छिंदवाड़ा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान, श्रीजी रिसॉर्ट के पास अचानक एक कार तेज रफ्तार में घिसटते हुए सड़क के दूसरी तरफ आती है। सामने से आ रही मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। कार ने पैदल चल रहे एक अन्य युवक को भी चपेट में ले लिया।

Speeding car hits Magic, 3 killed; The car dragged and reached the other side of the road, accident, chhindwara, 3 dead, kalluram news
हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।

एक की मौके पर, दो की अस्पताल में मौत

हादसे में मैजिक चालक सोनू चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार मुकेश सनोड़िया पिता संतोष सनोड़िया, मोहनलाल सनोड़िया और अन्नू यादव तीनों निवासी छपारा को घायल अवस्था में छिंदवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान मोहनलाल और अन्नू ने दम तोड़ दिया, जबकि मुकेश को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *