Sunday, July 27, 2025
MPNation

जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या का विरोध पर MP में गुस्सा, सड़कों पर उतरी करणी सेना, कई शहरों में चक्काजाम 

भोपाल। जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ मध्यप्रदेश में भी विरोध-प्रदर्शन किए गए। बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, शाजापुर, राजगढ़, देवास, धार, गुना और बुरहानपुर समेत कई जिला मुख्यालयों पर राजपूत समाज ने चक्काजाम किया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई।

प्रदर्शनकारियाें ने मांग की कि 24 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार कर उनका एनकाउंटर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर करणी सेना देशभर में उग्र प्रदर्शन करेगी।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उनको गोली मारने वाले दो आरोपियों की पहचान कर ली है। हत्या के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। इसका सीसीटीवी भी सामने आया था। वीडियो में दो आरोपी फायरिंग करते दिख रहे हैं।

Anger in MP over protest against the murder of National President in Jaipur, Karni Sena took to the streets, blockade in many cities, bhopal, rukus in MP, MP news, kalluram news,  National President murder case in jaipur
विदिशा में प्रदर्शनकारियों ने
सड़क पर टायर भी जलाया।

भोपाल में चक्काजाम, सड़क पर धरना

भोपाल के एमपी नगर में शिवाजी चौराहे पर सुबह 11 बजे राजपूत समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। सड़क पर ही धरना दिया। प्रदर्शनकारी काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। प्रदर्शन के चलते गाड़ियों की कतार चेतक ब्रिज से आईएसबीटी तक पहुंच गई।

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने करणी सेना को समझाइश देकर एक ओर किया। इसके बाद ट्रैफिक शुरू हो पाया। हालांकि, कुछ देर बाद फिर गाड़ियों को रोक दिया गया। इस बीच कई राहगीरों की करणी सेना के लोगों से नोकझोंक भी हुई। अफसरों के आश्वासन के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रदर्शन खत्म किया गया।

एनकाउंटर तक जारी रहेगा प्रदर्शन

करणी सेना के अध्यक्ष कृष्णा बुंदेला ने कहा कि ‘राजपूत समाज के गौरव सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या साजिश के तहत की गई है। लंबे समय से वे सुरक्षा की मांग कर रहे थे। पंजाब पुलिस ने भी राजस्थान पुलिस को सुरक्षा देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब तक हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होगा, तब तक राजस्थान सरकार को शपथ नहीं लेने दी जाएगी। मध्यप्रदेश के शहरों में भी प्रदर्शन किया जाता रहेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *