Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

CM बोले- मिशन 29 की शुरुआत छिंदवाड़ा से; कहा- अब लखपति बहना अभियान चलाएंगे

भोपाल। विधानसभा चुनाव जीत के बाद पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से मिशन 29 की शुरुआत कर रहे हैं। कमलनाथ के लिए उन्होंने कहा कि आपने दादाजी को यही बांध दिया, इसलिए भाजपा की एकतरफा जीत हुई। वे सुबह-शाम छिंदवाड़ा में रहे। प्रदेश में अब लखपति बहना अभियान चलाएंगे।

सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना और कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं कभी चुनाव के दौरान बुधनी नहीं गया। लोगों ने कह दिया था कि आपको 1 लाख से ज्यादा वोटों से जिताएंगे, आप तो सरकार बनाओ। मैंने भी वादा निभाया। प्रदेश में 163 सीटें लाकर भाजपा की झोली में डाल दी।’

CM ने कहा, ‘ये जीत लाड़ली बहनाओं की जीत है। छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा में मैं विकास की गारंटी देता हूं।’

लाड़ली बहना के बाद अब अभियान होगा लखपति बहना

शिवराज ने कहा- लाड़ली बहनों के बाद अब अभियान होगा लखपति बहना। लखपति बहना मतलब- हर बहन को हर महीने 10 हजार रुपए से ज्यादा मिलेंगे। साल में एक लाख रुपए से ज्यादा बहनों की आमदनी हो, यह मैं करके रहूंगा। इसके बिना चैन से नहीं बैठूंगा।

CM said- Mission 29 starts from Chhindwara; Said- Now we will run Lakhpati Bahana campaign, chhindwara, MP news, ch shivraj singh chouhan, kalluram news, MP BJP
सीएम के दौरे के दौरान महिलाएं इस तरह हाथ में तख्तियां लेकर खड़ी थीं।

मिशन मध्यप्रदेश का मिशन 29 शुरू कर रहे

उन्होंने कहा, ‘एक-एक वादा पूरा होगा। मैं वचन देता हूं कि भाजपा की सरकार हर संकल्प को पूरा करेगी। आज से मिशन मध्यप्रदेश का मिशन 29 शुरू कर रहे हैं। इसका मतलब एमपी में लोकसभा की 29 सीट से है। पिछली बार छिंदवाड़ा रह गई थी।’

आदिवासी कार्यकर्ता के यहां भोजन किया

सभा के बाद CM शिवराज पातालेश्वर क्षेत्र में वार्ड- 20 के बूथ अध्यक्ष मोहन मर्सकोले के घर पहुंचे। यहां उन्होंने भोजन किया। मर्सकोले, उनकी पत्नी जशोदा और छोटी बहू काजल ने CM के लिए खाना बनाया। काजल ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री के लिए सादा भोजन बनाया। मेन्यू में मक्के और बाजरे की रोटी, कढ़ी, टमाटर की चटनी, चने का साग, दाल और चावल रखे।’

CM said- Mission 29 starts from Chhindwara; Said- Now we will run Lakhpati Bahana campaign, chhindwara, MP news, ch shivraj singh chouhan, kalluram news, MP BJP
छिंदवाड़ा दौरे के दौरान सीएम शिवराज ने आदिवासी कार्यकर्ता के यहां भोजन किया।

बता दें कि छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को निगम के अधिकांश वार्डों में कमलनाथ के सामने हारे थे। BJP को निगम के सिर्फ 2 वार्ड में बढ़त मिली। इनमें एक वार्ड 24 तो दूसरा वार्ड 20 है। वार्ड 20 की पार्षद कांग्रेस नेता दीपा माहोरे हैं। इस वार्ड के 2 बूथ पर कांग्रेस और 2 बूथ पर भाजपा ने लीड ली थी। मोहन मर्सकोले ने अपने बूथ से 175 वोट दिलवाकर वार्ड 20 में पार्टी को 129 वोट की लीड दिलवाई थी।

शिवराज ने छिंदवाड़ा चुना?

विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत जिले की जिन विधानसभाओं में कम हुआ है, उनमें छिंदवाड़ा और चौरई शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज चुनाव परिणाम के तुरंत बाद छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए। उन्होंने मिशन 2024 के लिए संगठन में कसावट के लिए कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *