मेंटेनेंस जमा करवाया, लेकिन न सिक्योरिटी और न पानी; भोपाल नगर निगम अफसर झाड़ रहे पल्ला
भोपाल। भोपाल नगर निगम ने मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर 20 हजार रुपए जमा करवा लिए, लेकिन रहवासियों को न सिक्योरिटी दी और न ही पानी दिया। अफसर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
विदिशा रोड पर मालीखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एलआईजी के रहवासी परेशान हो रहे हैं। यहां नगर निगम ने 350 से ज्यादा एलआईजी, 50 से ज्यादा एमआईजी और करीब 324 से ज्यादा फ्लैट बनाए हैं।
पजेशन देने में रुला लिया
पहली बात तो यह कि निगम अफसरों ने हितग्राहियाें से पैसे तो निगम के खाते में पूरे जमा करवा लिए, लेकिन सभी हितग्राहियों को पजेशन ही नहीं दिया। ऐसे में हितग्राहियों पर दोहरी मार पड़ रही है। बैंक की किश्त अलग से। निगम के चक्कर लगाते-लगाते हितग्राहियों की चप्पलें घिस गईं, लेकिन अफसराें की जूं तक नहीं रेंगी। कई लोग तो यह कहने लग गए कि पजेशन देने में निगम ने रुला दिया है। अगर यही हाल रहा, तो कौन निगम के प्रोजेक्ट में घर लेगा।
घर देने के मूड में नहीं अफसर
नेताओं के यहां गुहार लगाने और सैकड़ों चक्कर लगाने के बाद जैसे-तैसे चार साल बाद कुछ हितग्राहियों को पजेशन दिया। अब वहां भी सुविधाएं नहीं हैं। हितग्राहियों का कहना है कि निगम के अधिकारी तो अभी भी घर का पजेशन देने के मूड में नहीं हैं, वो तो नेताओं के यहां चक्कर लगाने के बाद अफसर कुछ एक्टिव हुए।
मेंटेनेंस जमा करवाया, फिर भी सुविधाएं नहीं
एलआईजी में निगम ने 3 लाइन के हितग्राहियों को पजेशन दे दिया है। यहां लोग इसलिए नहीं रहने आ रहे, क्योंकि पानी की व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में लोगों को टैंकर खरीदकर पानी लेना पड़ रहा है। हितग्राहियों ने बताया कि यहां बाउंड्रीवॉल भी पूरी नहीं की है। कचरा गाड़ी भी कॉलोनी में नहीं आ रही। कचरा गाड़ी वाले को भी पैसे देकर बुलवाना पड़ रहा है।
कई लोग पजेशन के लिए भटक रहे
अब स्थिति ये है कि निगम लगातार हितग्राहियों से मेंटेनेंस जमा करने का दबाव बना रहा है, लेकिन निगम पजेशन देने को तैयार नहीं है। जवाब के तौर पर अफसर पर आज-कल कर रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि सुविधाओं का कहने पर कुछ कर्मचारी बदतमीजी तक करते हैं।