छतरपुर के कांग्रेस MLA पर नोएडा के बिजनैसमैन ने धोखाधड़ी की कराई FIR
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ नोएडा के बिजनेसमैन ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। बिजनेसमैन आकाश शर्मा ने नोएडा के जेवर थाने में FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भइया ने सस्ते में बिल्डिंग मटेरियल देने का आश्वासन दिया था। 50 लाख रुपए लेने के बाद भी मटेरियल नहीं भेजा।
उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले आकाश शर्मा आकाश इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी के संचालक हैं। नोएडा में वह बिल्डिंग मटेरियल का सामान और सड़क के निर्माण में लगने वाली सामग्री पहुंचाने का काम करते हैं। रविवार को आकाश ग्रेटर नोएडा में थाना जेवर पहुंचे। यहां उन्होंने खजुराहो से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ शिकायत की।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में खजुराहो मिनरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक चतुर्वेदी हैं। 19 फरवरी 2019 को पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिडेट से टूटे पत्थर की सप्लाई करने का ऑर्डर मिला। इसका इस्तेमाल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में होना था। उनकी मुलाकात विधायक आलोक चतुर्वेदी से हुई। उन्होंने सस्ते दाम पर मटेरियल सप्लाई करने का आश्वासन दिया। 15 जून 2019 साल को उन्होंने खजुराहो मिनरल्स के अकाउंट में 50 लाख रुपए भी डाल दिए। विधायक ने कुछ दिन में मटेरियल उपलब्ध करवाने की बात कही।
मटेरियल तो नहीं, धमकी मिली
आकाश ने बताया कि आलोक चतुर्वेदी ने मटेरियल उपलब्ध नहीं कराया। इस बारे में जब भी विधायक से पूछता, तो बहाना बनाकर टाल देते थे। उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी।
6 लोगों के खिलाफ केस
आकाश ने कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ सज्जन भइया समेत डायरेक्टर यशपाल सिंह परमार, कैलाश परमार, नितीश चतुर्वेदी, निखिल चतुर्वेदी, अजय पाल सिंह परमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि जब तक विधायक को सजा नहीं दिला दूंगा, तब तक शांत नहीं रहूंगा। इसने सिर्फ मेरा ही नहीं, कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।