Monday, July 28, 2025
MPNation

चचेरे भाई को कार से फेंका, फिर 25 किमी तक घसीटते ले गए, मौत; दो आरोपी गिरफ्तार

सीहोर। एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर विवाद के बाद चचेरे भाई को चलती कार से फेंक दिया। इसके बाद युवक को उसे 25 किलोमीटर तक घिसटते ले गए। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनाें आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया है। सभी लोग कार से राजस्थान से गमी में शामिल होकर लौट रहे थे। मामला सीहोर की श्यामपुर जिले का है।

एसपी मयंक अवस्थी के अनुसार के शनिवार-रविवार की ‎रात 12 बजे सूचना मिली थी कि ‎भोपाल-ग्वालियर हाईवे पर एक ‎कार में व्यक्ति घिसटते जा रहा है। दोराहा टोल नाके के ‎नजदीक कार को रोका, तब तक सीट बेल्ट में फंसे भोपाल के रहने वाले संदीप (33) पिता रमेश की मौत हो चुकी थी।

एसपी के अनुसार पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी मुकेश मेवाड़ा और दोनों आरोपियों से पूछताछ की। सामने आया कि कार में बैठे संदीप का अपने चचेरे भाई संजीव से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद संदीप को कार से बाहर फेंक दिया। संदीप सीट बेल्ट में फंस गया। इस दौरान कार करीब 25 किमी तक चली।

After a dispute, cousin was thrown from the car, then dragged for 25 km, death: two accused arrested, sehore, crime, kalluram news, MP news, today updates, MP updates
इसी कार से युवक चचेरे भाई को घिसटते ले गए थे।

आरोपियों ने पुलिस को ‎बताया कि उन्हें नहीं पता था कि साथी‎ कार के सीट बेल्ट में फंसा है।

ये हैं आरोपी

  • संजीव नकवाल (53), अवधपुरी, भोपाल
  • राजेश चढार (38), अवधपुरी, भोपाल

प्रत्यक्षदर्शी बोले- हमने रोका, पर कार वाले नहीं रुके
सोमवार रात करीब रात 9:50 बजे दोराहे फ्लाई ओवर पर कार में कुछ घिसटता हुआ देखा। कार की स्पीड करीब 80-100 रही होगी। हमें लगा कि कोई बैग लटक रहा है। हम कार वालों को बताएं। हम अपनी कार से उनके थोड़ा नजदीक गए। अपनी कार का शीशा उतारकर उनको रोकने की कोशिश की।

उन्होंने नहीं सुनी। इसी बीच हमें लगा कि जो घिसट रहा है, वो कोई युवक है। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हम करीब 20 किमी तक गाड़ी के पीछे रहे फिर आखिरकार उन्हें टोल प्लाजा पर कार रोकनी पड़ी। यह बॉडी कार के पीछे की तरफ लटक रही थी, जो ड्राइविंग सीट के अपोजिट साइट के सीट बेल्ट से उलझी हुई थी। गाड़ी में दो युवक थे, जो नशे की हालत में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *