छिंदवाड़ा में रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर नाले में मिला नरकंकाल
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर नाले में नरकंकाल मिला है। सूचना पर आरपीएफ और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव जब्त कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि नरकंकाल कितना पुराना है।
सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सुकलुढाना के करीब नाले में किसी का नरकंकाल पड़ा है। उसे कुत्ते नोंच रहे थे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम को भी बुलाया। मानव खोपड़ी को जब्त कर लिया गया है।
क्षेत्र में तलाशी के दौरान थोड़ी ही दूर मानव के पैर की हड्डी मिली है, जिसमें उसकी अंडरवियर और जींस पैंट फंसा था। टीम ने पैर की हड्डी भी जब्त की है।
इन्हें जांच के लिए फाॅरेंसिक लैब पहुंचाया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर कुछ कहा जा सकता है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मूसलाधार बारिश में शव कहीं से बहकर आया होगा। ज्यादा दिनों तक पानी में रहने से शव पूरी तरह गल चुका था।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसकी हत्या कर शव नाले में फेंका गया है या फिर उसने सुसाइड किया है।