Saturday, July 5, 2025
MPUtility

इंदौर, धार, बड़वानी में बारिश, कई शहरों में कोहरा और बादल छाए; इंदौर-दिल्ली फ्लाइट एक घंटे रोकी

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शनिवार सुबह कई शहरों में घना कोहरा रहा। इंदौर, धार और बड़वानी जिले के सेंधवा में हल्की बारिश हुई। भोपाल-जबलपुर और उज्जैन में बादल छाए हुए हैं। उज्जैन और भोपाल में भी लगातार चार दिन से धूप नहीं निकली है। खंडवा शहर में 9 बजे से पहले कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही।

प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। चक्रवाती हवा और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस वजह से छह दिन से बारिश हो रही है। शुक्रवार को भोपाल, जबलपुर समेत 14 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।

भोपाल-इंदौर में फ्लाइट्स प्रभावित

दिल्ली में घने कोहरे के कारण इंदौर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को एक घंटा रोकना पड़ा। उधर, मौसम की खराबी के चलते इंडिगो ने अपनी मुंबई-भोपाल नाइट फ्लाइट को शुक्रवार को निरस्त कर दिया। हालांकि, कंपनी ने फ्लाइट निरस्त करने का कारण ऑपरेशनल बताया।

Rain in Indore, Dhar, Barwani, fog and clouds in many cities; Indore-Delhi flight stopped for an hour, weather updates, MP weather updates, today mausam, kalluram news
इंदौर में शनिवार को तेज बारिश हुई।

IMD भोपाल के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 8-9 दिसंबर तक प्रदेश में बादल-हल्की बारिश होगी। दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ठंड का असर भी बढ़ जाएगा। दिसंबर में ग्वालियर, चंबल और पचमढ़ी ज्यादा ठंडे रहेंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश में भी रात के टेम्प्रेचर में भी गिरावट होगी।

पचमढ़ी से ठंडी रही खजुराहो की रात

शुक्रवार की रात खजुराहो में पचमढ़ी से ठंडी रही। खजुराहो में 12 डिग्री, जबकि पचमढ़ी में 13.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। सीधी में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *