Sunday, July 27, 2025
MPNation

रतलाम में युवक ने थाने के सामने खुद का गला काटा, इलाज के दौरान मौत

रतलाम। एक युवक ने थाने के सामने खुद का गला काटकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना शुक्रवार शाम रतलाम जिले के ताल की है।

ताल थाना प्रभारी पृथ्वीराज खल्लाटे ने युवक की पहचान असम में डिब्रूगढ़ निवासी जोसफ उर्फ जॉन के रूप में की है। खल्लाटे ने कहा कि ‘जोसफ मंगलवार को तीन साथियों के साथ मजदूरी करने ट्रेन से गुजरात के अहमदाबाद के लिए निकला था। उसने बीच रास्ते में साथियों से कहा कि वह अहमदाबाद नहीं जाना चाहता है। साथियों ने उसे समझाया। जॉन नहीं माना और आलोट स्टेशन पर उतर गया। यहां से वह ताल थाने पहुंचा। थाने में उसने आरक्षक से असम जाने के बारे में पूछताछ की। आरक्षक ने उसे समझाकर भेज दिया।

उन्होंने बताया कि ‘कुछ देर में थाने से थोड़ी दूर बने ढाबे का मालिक नरेंद्र दौड़ता हुआ आया। उसने बताया कि जोसफ ने ढाबे के सामने धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया है।’

वहीं, उपनिरीक्षक अय्यूब खान ने बताया कि जोसफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके परिवार के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *