Sunday, July 27, 2025
MPNationPolitics

भिंड के अटेर में दो बूथों पर फर्जी वोटिंग !, BJP ने चुनाव आयोग से की काउंटिंग रोक रीपोलिंग की मांग

भिंड। मध्यप्रदेश भाजपा ने भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के दो पोलिंग बूथों पर फर्जी मतदान की शिकायत की है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को खड़ीत गांव के इन दो पोलिंग बूथों के सीसीटीवी फुटेज भी भेजे हैं। पार्टी नेताओं ने 3 दिसंबर को इन दो बूथों पर काउंटिंग रोककर रीपोलिंग कराने की मांग की है।

मध्यप्रदेश भाजपा के निर्वाचन आयोग, समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल और न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रदेश प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बुधवार को पत्र लिखकर यह शिकायत की। पत्र में लिखा, ‘अटेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने मतदान वाले दिन 17 नवंबर को ही इस मामले में शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने पर दोबारा शिकायत की गई है।’

अटेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से हेमंत कटारे मैदान में हैं।

Fake voting at two booths in Bhind's Ater!, BJP demands election commission to stop counting and repolling, bhind news, mp election 2023, madhya pradesh election, MP election 2023, kalluram news, fake voting
वीडियो में अन्य युवक वोटिंग के दौरान दखलअंदाजी करते दिख रहा है।

वीडियो भी सामने आया

करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि ईवीएम का बटन दबा रही महिला वोटर के पास एक युवक खड़ा है। वह उसे कुछ निर्देश देता है। इसके बाद महिला वोट देकर चली जाती है। कुछ देर बाद एक अन्य वोटर को पोलिंग टीम स्लिप देती है। वह व्यक्ति वोट डालने जाता, इससे पहले ही वही युवक जाकर ईवीएम का बटन दबाकर वोट डाल देता है। फिर वोटर को दिखाकर बाहर से ही भगा देता है। इस दौरान मतदान केंद्र में पुलिसकर्मी भी मौजूद दिख रहे हैं।

भाजपा ने कहा- वोटरों को धमकाकर की फर्जी वोटिंग

भाजपा ने आरोप लगाया है कि 17 नवंबर 2023 को वोटिंग के दिन मतदान केंद्र क्रमांक 11 और 12 में एक व्यक्ति द्वारा मतदाताओं को डरा-धमकाकर वोटिंग की गई। इन दोनों बूथों का मतदान निरस्त कर रीपोलिंग कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *