MP में फिर बारिश का अलर्ट, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-चंबल में कोहरा; रायसेन में गिरा मावठा
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार सुबह इंदौर, भोपाल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी एक किलोमीटर तक रही। सुबह 10 बजे के बाद कोहरा कुछ छंटा जरूर, लेकिन हल्की धुंध है। भोपाल में तो सुबह से बादल छाए हुए हैं। दोपहर करीब 3 बजे हल्की धूप खिली।
दिन का टेम्प्रेचर 8 से 9 डिग्री तक गिर गया। ठंड को देखते हुए भोपाल, इंदौर, डिंडोरी-सागर में नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाओं की टाइमिंग बदल दी गई है। यहां बुधवार सुबह 9 बजे से क्लास लगीं।
इंदौर में 200 मीटर तक विजिबिलिटी
इंदौर में सुबह से 10 बजे तक घना कोहरा बना रहा। इसकी वजह से विजिबिलिटी 200 मीटर दूर तक रह गई। इससे वाहन चालकों को हेड लाइट ऑन करके गाड़ियां चलाना पड़ीं।
भोपाल में घना कोहरा, बादल छाए रहे
भोपाल में बुधवार सुबह घना कोहरा रहा। सुबह 10 बजे के बाद भी धुंध पूरी तरह से नहीं छंटी। बादल छाए हुए हैं। साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत भी बारिश से हो सकती है।

कल से फिर बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक 29 नवंबर की रात से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इससे बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। इधर, बुधवार को रायसेन में भी मावठा गिरा। सबसे ज्यादा इंदौर-उज्जैन संभाग में बारिश होगी। 30 नवंबर को देवास, सीहोर, शाजापुर, धार, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, भोपाल समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
छिंदवाड़ा-सिवनी सबसे ठंडे
छिंदवाड़ा लगातार दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 18.4 डिग्री रहा। सिवनी में भी पारा 18.4 डिग्री ही दर्ज किया गया। भोपाल में 25.7 डिग्री, ग्वालियर में 24.9 डिग्री, नर्मदापुरम में 24.9 डिग्री, इंदौर में 24 डिग्री, खंडवा में 24.1 डिग्री, खरगोन में 28 डिग्री और पचमढ़ी में 25 डिग्री तापमान रहा। उज्जैन में 24.8 डिग्री, जबलपुर में 20 डिग्री, खजुराहो में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम…
- 30 नवंबर: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, धार, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, शाजापुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली समेत कई जिलों में मौसम बदला रहेगा।
- 1 दिसंबर: भोपाल, खरगोन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सतना, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा है।