Sunday, July 27, 2025
MPNation

चुनावी नतीजों से पहले बैलेट पेपर से छेड़छाड़!, कांग्रेस ने कहा- बालाघाट कलेक्टर को हटाएं 

बालाघाट। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सोमवार को बालाघाट के स्ट्रांग रूम में कांग्रेस ने बैलेट पेपर से छेड़छाड़ के बाद हंगामा कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ कर्मचारी मतपत्रों के बंडल बनाते दिख रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। बालाघाट जिले में कर्मचारियों, दिव्यांगों, बुजुर्गों ने बैलेट पेपर के जरिए वोट डाले थे। ये मतपत्र ट्रेजरी ऑफिस में रखे हैं।

कांग्रेस नेता शफकत खान ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि स्ट्रांग रूम खोला गया। इसमें रखे पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। इस पर हम मौके पर पहुंचे। यहां पोस्टल बैलेट लिफाफे में अलग-अलग रखे थे। हमने आपत्ति जताते हुए पूछताछ की। यहां मौजूद कर्मचारी ने संतुष्टजनक जवाब नहीं दिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। शफकत खान ने बताया कि एसडीएम गोपाल सोनी से भी बात की।

निर्वाचन पदाधिकारी से भी शिकायत

स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को वीडियो भेजा। निर्वाचन आयोग कार्य के प्रभारी जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत की।उन्होंने चुनाव बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को हटाने की मांग की है।

धनोपिया ने बताया कि पहले ही कांग्रेस ने काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। बालाघाट में तय तिथि से पहले ही कर्मचारियों ने मतपत्र खोले हैं। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

धनोपिया ने कहा कि कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कैसे स्ट्रांग रूम खुलवा दिया और पोस्टल बैलट कर्मचारियों के हवाले कर दिए। वीडियो में पोस्टल बैलेट की गड्डियां बनाते दिख रहे हैं। यह गंभीर मामला है। इसे लेकर पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को ज्ञापन देंगे। यह गंभीर मामला है।

एसडीएम ने बताया कि 50-50 के बंडल बनाकर रख रहे हैं, जिससे आसानी से गिनती की जा सके। इसके बाद स्ट्रांग रूम को बंद किया जाएगा। हमारी मांग है कि जो भी काम किया जाए, उसकी सूचना दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *