Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

कांग्रेस के बूथ एजेंट का घर जलाया, मंत्री भदौरिया के समर्थकों पर आरोप; केस दर्ज कराने के लिए दिया धरना

भिंड। भिंड में कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंट के मकान में शुक्रवार देर रात आग लग गई। BJP प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया के समर्थकों पर आग लगाने के आरोप लगाया गया है। परिवार वाले केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, तो थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। घटना अटेर विधानसभा के बरोही थाना इलाके की है। 

डोंगरपुरा गांव में जॉनी जाटव कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पोलिंग बूथ एजेंट हैं। गांव के केशव सिंह जाटव ने आरोप लगाया कि जब आरोपी पोलिंग बूथ प्रभावित करने में सफल नहीं हुए, तो उन्होंने रात में एजेंट के घर में आग लगा दी।

रात 11 बजे तक थाने के बाद महिला-बच्चे धरने पर बैठे रहे। परिवार मंत्री के समर्थकों को आरोपी बताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की, जबकि, पुलिस का कहना है कि बिना जांच किए आरोप तय नहीं करेंगे।

पुलिस और कांग्रेस नेताओं में बहस
परिवार ने गांव में पुलिस फोर्स तैनात करने की मांग भी की थी। अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे भी मौके पर पहुंचे। योगेश और DSP हेड क्वार्टर संजय कोच्छा के बीच गांव की सुरक्षा और पीड़ित परिवार के पक्ष को लेकर बहस भी हुई। इसके बाद पुलिस फोर्स गांव पहुंचा।
DSP हेडक्वार्टर संजय कोच्छा का कहना है कि आग लगने की घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स गांव में तैनात किया गया है।

दो दिन पहले अटेर के BJP नेताओं ने कांग्रेस समर्थक को पीटा था

अटेर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार देर रात भी BJP पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस समर्थक को पीटने का आरोप लगा था। पुलिस के एक्शन नहीं लेने पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे ने थाना प्रभारी अरविंद सिकरवार पर BJP प्रत्याशी और मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी ने इसे गलत बताया तो योगेश ने उनसे कहा कि आपके मोबाइल पर लगातार मंत्री के फोन आ रहे हैं। कॉल हिस्ट्री चेक कराएं। कांग्रेस का आरोप था कि जब कॉल हिस्ट्री की बात आई तो थाना प्रभारी का चेहरा फीका पड़ गया। बाद में आरोपियों पर केस किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *