Sunday, July 27, 2025
MPNationPolitics

PM मोदी ने रतलाम में कहा- MP में दो नेताओं में चल रहा कपड़ा फाड़ काॅम्पिटीशन

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रतलाम में कहा कि ‘यहां कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटिशन चल रहा है। ये CM की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे। किसका बेटा MP कांग्रेस पर कब्जा करेगा? लड़ाई इसी बात की है। कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है। ‘

मोदी ने रतलाम के बंजली मैदान में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘जब 3 दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा, तो लड्‌डू के साथ रतलामी सेव भी खाई जाएगी।’

पिछले 15 दिन में PM का यह तीसरा और एक महीने में मध्यप्रदेश में चौथा दौरा है।

कांग्रेस के पास घोषणाओं का भोंपू: मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास झूठी घोषणाओं का भोंपू बच गया है। विकास का ठोस रोडमैप उसे पता नहीं। कांग्रेस के नेता, डायलॉग, घोषणाएं फिल्मी हैं। जब किरदार फिल्मी हैं, तो सीन भी फिल्मी होगा। MP का परचम लहराना कांग्रेस के बस की बात नहीं।

कांग्रेस मतलब घोटाले, अपराध की गारंटी: उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतलब- राज्य में घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, गरीबों से विश्वासघात, दलित-पिछड़ों-आदिवासियों से अत्याचार, राज्य को बीमार बनाने की गारंटी। ये अपने-अपने चेलों को बताते हैं कि एक बार मौका मिल गया तो इसके बाद ये खुद के कपड़े फाड़ेंगे, आपके भी फाड़ेंगे।

आपका सपना मोदी की गारंटी: मोदी ने कहा कि मुफ्त राशन (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) को आने वाले 5 साल के लिए बढ़ाया जाएगा। 80 करोड़ देशवासियों के घर में चूल्हा जलता रहे, ये मोदी की गारंटी है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी जब गारंटी देता है, तो गारंटी पूरी करने की गारंटी भी देता है।

कौन जीतेगा, अब ये चर्चा नहीं होगी: MP में भाजपा के समर्थन में चल रही ये आंधी अद्भुत है। जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा भाग करते रहते हैं, आज उनका हिसाब बदल जाएगा। अब चर्चा ये नहीं होगी कि कौन जीतेगा, चर्चा ये होगी कि भाजपा 2 तिहाई बहुमत लेगी या 2 तिहाई बहुमत से कम रहेगी।

खड़गे के बयान पर पलटवार: मोदी ने कहा कि देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति का कांग्रेस ने विरोध किया। BJP के पुराने नेता को उनके खिलाफ उतारा। यह दिखाया कि आदिवासी बेटी को रोकने के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज डिंडौरी में कहा- मुर्मू आदिवासी हैं, इसीलिए उनसे पार्लियामेंट का उद्घाटन नहीं कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *