Friday, September 12, 2025
MPPolitics

उज्जैन में भाजपा प्रत्याशी मंत्री मोहन यादव ने बंटवाईं घड़ियां-राशन, चुनाव आयोग से शिकायत  

उज्जैन। कांग्रेस ने उज्जैन दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। पार्टी ने सोमवार रात वीडियो-फोटो जारी किए हैं।

कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री यादव के समर्थक ने वार्ड 45 और 53 में घरों पर जाकर राशन सामग्री और घड़ी बांटी। भाजपा की पार्षद निर्मला करण परमार के जरिए खाने-पीने की सामग्री के साथ अन्य उपहार पहुंचाए गए हैं। इसका वीडियो भी जारी किया गया है।

उज्जैन दक्षिण सीट के लिए कांग्रेस से दावेदार अजीत सिंह का आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए उज्जैन दक्षिण से भाजपा के उम्मीदवार मंत्री मोहन यादव ने उपहार और खाद्य सामग्री बांटी है। यह सामग्री उनके समर्थक पार्षद क्षेत्र की जनता तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस नेता कहा कि खुले रूप से आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

वार्ड 45 और 53 में राशन बांटा

अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि वार्ड 45 और 53 में घरों पर जाकर राशन सामग्री बांटी गई है। रहवासियों ने बताया कि भाजपा की पार्षद निर्मला करण परमार के माध्यम से खाने-पीने की सामग्री के साथ अन्य उपहार घरों तक पहुंचाए गए हैं। अजीत सिंह ने मोहन यादव की फोटो लगी घड़िया भी बताई, जो आम लोगों को बांटने के लिए पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *