गरबा पंडाल में आधार कार्ड चेक कर मिलेगा प्रवेश, उज्जैन में लगाया पोस्टर- गैर हिंदुओं को एंट्री नहीं
उज्जैन। गरबा पंडाल में आधार कार्ड दिखाकर और तिलक लगाकर ही एंट्री दी जा रही है। उज्जैन के एक गरबा पंडाल के आयोजकों ने गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई है। इसके लिए पोस्टर्स भी लगाए गए हैं।
उज्जैन शहर के नानाखेड़ा मैदान में सेवा ही संकल्प संस्कृति संस्थान गरबा का आयोजन करा रहा है। सिर्फ पोस्टर्स ही नहीं, गरबे के मंच से भी पोस्टर लेकर इस बात का संदेश दिया जा रहा है कि गैर हिंदू गरबे में न आएं।
संस्थान के अध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हम किसी जाति का विरोध नहीं कर रहे। माता की आराधना और गरबा पंडाल में लव जिहाद और वैमनस्य फैलाने वालों को प्रवेश नहीं मिले, इसके लिए टीम लगा रखी है। टीम में 10 से ज्यादा लोग हैं।