Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

भाजपा नेताओं पर 66 अफसरों के ट्रांसफर कराने का आरोप,  छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक ने की चुनाव आयोग से शिकायत, मांगी जानकारी

छिंदवाड़ा। भाजपा नेताओं की सिफारिश पर छिंदवाड़ा में अफसरों के ट्रांसफर का आरोप लगा है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। मामले में चुनाव आयोग कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी से इसकी जानकारी भी मांगी है।

पूर्व विधायक सक्सेना ने शिकायत में कहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जून महीने में सिफारिशी पत्र सीएम शिवराज को भेजा था। इसमें 66 अफसरों के नाम थे। चुनाव को देखते हुए इन अफसराें को छिंदवाड़ा में पदस्थ करने के लिए कहा गया था। अगस्त महीने में पूर्व विधायक ने कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत की है। अब चुनाव आयोग ने कलेक्टर से  ट्रांसफर किए गए अफसराें की जानकारी मांगी है।

पत्र में इन नेताओं के नाम

पत्र के साथ अफसरों की जो सूची सीएम शिवराज को भेजी गई थी, उसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के अलावा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, परमजीत विज, कांता ठाकुर, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, पूर्व विधायक मारोतराव खवसे, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेषराव यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी के भी नाम थे।

एसपी, डीएसपी स्तर के नाम शामिल

चुनाव आयोग तक अधिकारियों की पोस्टिंग वाली जो सूची पहुंची है, उसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल अमित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक विदिशा सौरव आर तिवारी की पदस्थापना छिंदवाड़ा जिले में करने के लिए कहा गया था। साथ ही, डीएसपी उमरिया जितेंद्र सिंह जाट, सीएसपी छिंदवाड़ा प्रियंका पांडे, डीएसपी अजाक अमन मिश्रा और डीएसपी सीआईडी पीएचक्यू अजय राणा की पोस्टिंग छिंदवाड़ा में करने के लिए कहा गया। जिन निरीक्षकों की छिंदवाड़ा में पोस्टिंग करने के लिए सिफारिश की गई है, उसमें राखी झा, राकेश तिवारी, महेंद्र शाक्य, निरूपा पांडे, अजय मरकाम, आशीष धुर्वे, मनोज पटवा और विकास पटेल के नाम हैं। ये अलग-अलग जिलों, लोकायुक्त पुलिस संगठन में पदस्थ रहे हैं। सूची में उल्लेख है कि संबंधित अधिकारी की पोस्टिंग किस पुलिस अनुविभाग में की जानी है। साथ ही, डीएसपी एमएस राठौर को रायसेन से छिंदवाड़ा, श्वेता शर्मा डीएसपी और रोहित लखारे को छिंदवाड़ा जिले से बाहर पदस्थ करने के लिए कहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों के ये नाम थे शामिल

चुनाव जीतने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा कैडर के जिन अफसरों को छिंदवाड़ा में पदस्थ करने के लिए कहा गया, उसमें अपर कलेक्टर उमरिया खेमचंद वोपचे, संयुक्त कलेक्टर इंदौर नितिन कुमार टाले, संयुक्त कलेक्टर उमरिया हेमकरण धुर्वे को छिंदवाड़ा लाने और डिप्टी कलेक्टर छिंदवाड़ा मनोज प्रजापति को जिले से बाहर करने के लिए कहा है। साथ ही सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा पार्थ जायसवाल को जिले से बाहर भेजने, नितिन बिजवे को सीएमओ बैतूल से परासिया लाने, संयुक्त आयुक्त राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राकेश कुमार शुक्ला को छिंदवाड़ा पदस्थ करने के लिए कहा है। पड़ताल में सामने आया है कि अपर कलेक्टर खेमचंद वोपचे और संयुक्त कलेक्टर हेमकरण धुर्वे की पदस्थापना भी छिंदवाड़ा में हो चुकी है।

दावा- ये लेटर सीएम को भेजे गए थे

BJP leaders accused of transfer of 66 officers, former Chhindwara MLA complains to Election Commission, seeks information, BJP V/s congress, dipak saxena, MP news, political conflict, chhindwada news
ये लेटर सीएम को भेजे गए थे।

BJP leaders accused of transfer of 66 officers, former Chhindwara MLA complains to Election Commission, seeks information, BJP V/s congress, dipak saxena, MP news, political conflict, chhindwada news

BJP leaders accused of transfer of 66 officers, former Chhindwara MLA complains to Election Commission, seeks information, BJP V/s congress, dipak saxena, MP news, political conflict, chhindwada news

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- कमलनाथ षड्यंत्र  कर रहे

छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पहले तो कहा कि उन्होंने ऐसी शिकायत नहीं की है। जब उन्हें बताया गया कि चुनाव आयोग के दफ्तर में यह चिट्ठी है, तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हार तय है, इसलिए उनके द्वारा षड्यंत्र  किए जाकर ऐसे मामले सामने लाए जा रहे हैं।

इन पदाधिकारियों के नाम शामिल थे

BJP leaders accused of transfer of 66 officers, former Chhindwara MLA complains to Election Commission, seeks information, BJP V/s congress, dipak saxena, MP news, political conflict, chhindwada news
इन भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम लिस्ट में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *